Delhi weather update: दिल्ली में ठंड बढ़ने के साथ जहरीली होगी हवा, त्योहारी सीजन में ऐसा रहेगा मौसम
Delhi weather: बदलते मौसम के साथ दिल्ली की ठंड में धीरे-धीरे बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही हैं. बीते कुछ दिनों से यहां सुबह शाम लोगों को ठंड महसूस हो रही है और रात में लोग पंखे बंद करने को मजबूर हैं. Winters in Delhi: दिवाली का त्योहार अब सिर्फ कुछ दिनों की दूरी पर हैं. इस त्योहारी सीजन में अक्सर देखा जाता है कि दिल्ली की हवा काफी जहरीली हो जाती है. इन दिनों दिल्ली के लोगों को सुबह-सवरे हल्की ठंड महसूस होने लगी है और लोग रातों में पंखे बंद करने पर मजबूर हैं. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले एक दो दिनों तक आसमान साफ रहेगा. इस बीच हवा की रफ्तार 8 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की संभावना है और इस दौरान तापमान 31 से 18 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है. आंकड़ों पर नजर डालें तो आज (बुधवार) की सुबह औसत दिनों से ज्यादा ठंडी थी जबकि दिल्ली में आज का अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस के आस पास था. और गिर सकता है तापमान मौसम विभाग का अनुमान है कि दिल्ली के साथ-साथ एनसीआर के शहरों में भी रविवार तक अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री तक गिरावट हो सकती है. मौसम विभा...