Posts

Showing posts from October, 2022

Delhi weather update: दिल्ली में ठंड बढ़ने के साथ जहरीली होगी हवा, त्योहारी सीजन में ऐसा रहेगा मौसम

Image
  Delhi weather: बदलते मौसम के साथ दिल्ली की ठंड में धीरे-धीरे बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही हैं. बीते कुछ दिनों से यहां सुबह शाम लोगों को ठंड महसूस हो रही है और रात में लोग पंखे बंद करने को मजबूर हैं. Winters in Delhi:  दिवाली का त्योहार अब सिर्फ कुछ दिनों की दूरी पर हैं. इस त्योहारी सीजन में अक्सर देखा जाता है कि दिल्ली की हवा काफी जहरीली हो जाती है. इन दिनों दिल्ली के लोगों को सुबह-सवरे हल्की ठंड महसूस होने लगी है और लोग रातों में पंखे बंद करने पर मजबूर हैं. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले एक दो दिनों तक आसमान साफ रहेगा. इस बीच हवा की रफ्तार 8 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की संभावना है और इस दौरान तापमान 31 से 18 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है. आंकड़ों पर नजर डालें तो आज (बुधवार) की सुबह औसत दिनों से ज्यादा ठंडी थी जबकि दिल्ली में आज का अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस के आस पास था. और गिर सकता है तापमान मौसम विभाग का अनुमान है कि दिल्ली के साथ-साथ एनसीआर के शहरों में भी रविवार तक अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री तक गिरावट हो सकती है. मौसम विभाग ने कहा

मां-बाप थे सफाईकर्मी, बेटी बन गई करोड़पति, जॉब छोड़कर ऐसे खड़ा किया बिजनेस एम्पायर

  मां-बाप थे सफाईकर्मी, बेटी बन गई करोड़पति, जॉब छोड़कर ऐसे खड़ा किया बिजनेस एम्पायर  एक लड़की को अकाउंटेंट की जॉब छोड़ने के कारण लोगों के ताने सुनने पड़े. लोगों ने कहा कि उसे बिजनेस करने और करोड़पति बनने के सपने देखना छोड़ देना चाहिए. लेकिन उस लड़की ने अपनी मेहनत और लगन से ऐसा काम किया कि सबकी बोलती बंद हो गई. हाल ही में उसने अपनी सफलता की कहानी शेयर की है.  इस लड़की का नाम जेन लू (Jane Lu) है. वो ऑस्ट्रेलिया की रहने वाली हैं. उनके माता-पिता यहां चीन से आकर बसे थे. उन्होंने शुरूआत में सिडनी में सफाईकर्मी के  रूप में काम किया था. जेन के पैरेंट्स चाहते थे कि वो अकाउंटेंट बने और किसी कंपनी में जॉब करें. लेकिन जेन लू के दिमाग में बिजनेस का आइडिया घूम रहा था हालांकि,  वो पैरेंट्स के खिलाफ भी नहीं जाना चाहती थीं.  ऐसे में 36 साल की हो चुकी जेन ने माता-पिता से छिपाकर 2010 में ऑनलाइन कपड़ों की एक कंपनी शुरू की. उन्होंने दो साल तक ये बात पैरेंट्स को नहीं बताई. पैरेंट्स सोचते रहे कि जेन एक फेमस फर्म में अकाउंटेंट के रूप में काम कर रही हैं. क्योंकि जेन लू रोज ऑफिस टाइम पर घर से निकल जातीं.   फिर फैशन कंपन